जोशीमठ (चमोली)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत आपदा के दूसरे दिन सोमवार को देर शाम रात्रि प्रवास के लिये जोशीमठ पहुंचे। सीएम सोमवार की सायं हैलीकाप्टर से जोशीमठ के रविग्राम हैलीपैड पहुंचे। जहां से कार से आपदा प्रभावित तपोवन पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से राहत एवं बचाव के कार्यों के विषय में जानकारी ली। मुख्यमंत्री रात्रि प्रवास के लिये जोशीमठ पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने देहरादून से रवाना होने से पूर्व अपने ट्वीटर हैंडल से आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाने की जानकारी देते हुए कहा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करवाये जा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से राहत व बचाव कार्य के लिये हर संभव मदद दी जा रही है। साथ ही उन्होंने हादसे को विकास के खिलाफ प्राॅपगैंडा न बनाने की भी अपील की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें