हरिद्वार। घर के अंदर घुसकर मोबाइल व नकदी चुराने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन व साढ़े दस हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक मौहल्ला मेहतान निकट राधा कृष्ण मंदिर निवासी प्रीती मेहता ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उनके घर एक अज्ञात चोर घुस आया, जिसे उन्होंने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया है। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों सहायक उपनिरीक्षक जगदीश रावत, कांस्टेबल नितुल यादव व वीर सिंह को देख घर के अंदर दुबक कर बैठा चोर भागने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया और थाने ले आई।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम तसव्वुर उर्फ छोटा उर्फ सुल्तान पुत्र हकीम निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के मोबाइल, एक बैंक की पासबुक व 10500 रुपए नगद बरामद किए। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।