स्मैक का बाजार भाव लगभग छियालिस हजार आंका गया
कर्णप्रयाग(चमोली) । जिले के कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस की ओर से सोमवार को 7.25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई अवैध स्मैक का बाजार भाव छियालिस हजार रुपये आंका गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना के बाद कर्णप्रयाग पंच पुलिया के पास वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 11बी 0711 गांधीनगर कर्णप्रयाग निवासी राजेन्द्र कुमार उर्फ गुरूदेव उर्फ मुस्तफा के पास से 7.25 ग्राम अवैध स्मैक बारामद की गई। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ी पूछताछ में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस की ओर से इस सम्बन्ध में आगे भी कार्रवाई की जाएगी। की जायेगी। अभियुक्त को वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मीना कोतवाली कर्णप्रयाग, सत्येन्द्र कुमार, दिग्पाल सिंह आदि शामिल थे।