भरारीसैण (चमोली)। दूसरे दिन विधानसभा सत्र के दौरान गन्ना मूल्य पर कांग्रेस विधायकों की ओर से धरना प्रदर्शन के बाद सत्र की कार्यवाही में जा रहे कांग्रेस के एक विधायक को पुलिस ने रोक दिया। बताते चलें कि ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर जब धरने के बाद सत्र की कार्यवाही के लिए सीढ़ियों से अंदर जा रहे थे तो पुलिसकर्मियों की ओर से उन्हें अंदर जाने से रोका गया। पुलिसकर्मियों को विधायक की जानकारी नही होने पर कुछ देर के लिए विधायक रवि बहादुर भी स्तब्ध हो गए। रवि बहादूर अपने को विधायक बताने पर भी पुलिसकर्मी उनसे जानकारी लेने लगे तभी कलियर विधायक फुरकान अहमद और विधायक रवि बहादुर के पीआरओ की ओर से बताने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें जाने दिया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ऐसे अधिकारियों या पुलिसकर्मियों को गेट पर खड़ा करना चाहिए जो विधायकों को पहचानता हो।