गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य 11 फरवरी को आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंच कर बचाव व राहत कार्य का जायजा लेंगी। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अनिल चन्याल ने बताया कि राज्यपाल 11 फरवरी को हैलीकाप्टर से प्रातः 11ः10 बजे जोशीमठ हैलीपैड पहुंचेगे। इसके बाद यहां से कार से तपोवन पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 2ः10 बजे जोशीमठ हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल भी पहुंच रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें