गोपेश्वर (चमोली)। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब और लोकपाल के कपाट इस यात्रा काल के लिए आगामी 20 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। साथ ही यात्रा मार्ग पर जमीं बर्फ को हटाने के लिए 20 अप्रैल को भारतीय सेना के जवान घांघरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

जानकारी देते हुए गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से मुलाकात की। वार्ता में निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से गुरूद्वारा ट्रस्ट की ओर से इस वर्ष श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा, शनिवार 20 मई से प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष श्री हेमकुण्ट साहिब में बर्फ जो कि अधिक मात्रा में होती है उसको हटाने का कार्य भारतीय सेना के जवान करते हैं। इस वर्ष 20 अप्रैल को भारतीय सेना के जवान यात्रा मार्गों से बर्फ हटाने के लिए घांघरिया के लिये प्रस्थान करेंगें। उन्होंने बताया कि हर साल श्री हेमकुण्ट साहिब में मत्था टेकने के लिये देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। संगतों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए गुरूद्वारा ट्रस्ट ने मुख्य पड़ावों में विश्राम के लिए कमरों और हॉल इत्यादि का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा श्रृद्धालुओं की अन्य सुख-सुविधाओं जैसे कि लंगर पानी, चिकित्सीय सहायता आदि का भी विशेष ध्यान रखते हुए ट्रस्ट की ओर से यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है। साथ ही अन्य कार्यों को भी समय से पूरा कर लिया जायेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!