तपोवन (चमोली)। तपोवन टनल में चल रहे रेस्क्यू कार्य के दौरान गुरूवार को रित्विक कम्पनी का एक लोडर खराब हो गया है। ऐसे में जहां जानकारों के अनुसार रेस्क्यू कार्य की गति धीमी होने की बात कही जा रही है। वहीं प्रशासन की ओर से आवश्यकता के अनुरुप मशीनें उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है।
बता दें कि तपोवन टनल में बीते पांच दिनों से चल रहे रेस्क्यू कार्य के दौरान यहां मलबा निकालने के लिये उपयोग की जा रही एक लोडर मशीन खराब हो गई है। जिसे ठीक करवाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन लोड मशीनों के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार रेस्क्यू कार्य में लगाई गई मशीने एक दशक पुरानी है। ऐसे में मशीनों से कार्य करना चुनौती बना हुआ है। वहीं गुरूवार को रित्विक कम्पनी का लोडर खराब होने से यहां रेस्क्यू कार्य थोड़ा धीमा हो गया है। इधर, आपदा प्रबधंन अधिकारी नंद किशोर जोशी के अनुसार टनल में रेस्क्यू कार्य के लिये मौके पर चार एक्सलेवेटर उपलब्ध कराये गये है। जबकि खराब हुए लोडर के सुधारीकरण के भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू कार्य के लिये आवश्यक मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं।