गोपेश्वर (चमोली)। जिले के जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग पर रिंगी के समीप एक अल्टोकार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुभाई गांव निवासी 57 वर्षीय नत्था सिंह अपनी अल्टोकार से जोशीमठ की ओर आ रहे थे कि अचानक रिंगी के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें