सोमवार को चार और शव मिले, तीन तपोवन टनल में, एक मैठाणा के पास
तपोवन (चमोली)। तपोवन-रैणी आपदा में लापता लोगों के शवों का मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार डेढ बजे तक तपोवन टनल से तीन और एक मैठाणा के पास शव बरामद हुआ है। अब तक 54 लोगों के शव बरामद हो चुके है। वहीं तपोवन टनल के अंदर 35 से 40 लोगों के फंसे होने की संभावना के चलते टनल में पिछले आठ दिनों से रेस्क्यू अभियान चल रहा है। अब टनल के अंदर से भी शवों का मिलने शुरू हो गये है। जिससे अब परिजनों की अपनों के जिंदा होने की उम्मीद भी दगा देने लगी है। 150 लोग अभी भी लापता चल रहे है। जिनकी खोजबीन जारी है।
बता दें कि चमोली जिले के तपोवन-रैणी में सात फरवरी को हिमस्खलन से आये जलजले के कारण 206 लोग लापता हो गये थे। जिसमें से दो लोग जिंदा मिलने के बाद 204 लोग लापता थे। जिनमें से विभिन्न स्थानों पर 54 लोगों के शव बरामद हो गये है। तपोवन में टनल के अंदर संभावित फंसे हुए लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। लेकिन टनल के अंदर से एक के बाद एक शव मिल रहा है उससे अब टनल के अंदर आठ दिन बाद भी किसी के जीवित होने की संभावना क्षीण होती जा रही है। अब परिजन इस बात की आस लगा रहे है कि उनके अपनों के शव मिल जायं तो वे उनका परंपराओं के अनुसार दाह संस्कार कर सकें।
प्रशासन का अमला जुटा हर संभव प्रयास में
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ तपोवन वैराज क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां पर वैराज के दोनो तरफ से मलवा हटाने का काम जारी है। वैराज के दूसरी छोर से एप्रोच रोड बनाकर पोकलैंड मशीन से नदी के वहाव को वैराज में जाने से रोका गया है और अब दलदल साफ कर लापता लोगों की तलाश की जा रही है।