कर्णप्रयाग (चमोली)। कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की मंगलवार को दोपहर बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी मिलने पर उन्हें चिकित्सकों के परामर्श के बाद हैलीकाप्टर से हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह का दोपहर बार रक्तचाप बढ गया। जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण लाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर जाने की सलाह दी। जिस पर प्रशासन की ओर से विधायक को देर शाम हैलीकाप्टर से देहरादून भेज दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें