गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले थराली पैनगढ़ में आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास के लिए प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। प्रभावित 22 परिवारों को प्रति परिवार तीन लाख की दर से 66 लाख की धनराशि बांट दी गई है। तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि पैनगढ़ में पिछले साल भूस्खलन की घटना घटी थी। जिसमें जानमाल सहित परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ था। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए कार्रवाई की गई। प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए आपदा मद से पहली किस्त के तौर पर तीन लाख के चेक प्रति परिवार को बांट दिए गए है। प्रभावित 23 परिवारों में से अब तक 22 परिवारों को पुनर्वास के लिए पहली किस्त दी गई हैं। एक प्रभावित परिवार जिले से बाहर है। जिसको धनराशि दी जानी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें