-शिक्षकों ने किया ऑनलाइन और शिक्षणेत्तर कार्यों का विरोध, बीआरसी, सीआरसी पद से इस्तीफा देंगे शिक्षक
गोपेश्वर (चमोली)। जूनिहाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदस्तरीय बैठक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में संघ पदाधिकारियों ने उच्चीकृत विद्यालयों से व्यवस्था के नाम पर विद्यालय बंद करने की साजिश का ध्वनि मत से विरोध और जूनियर से दीर्धकालीन व्यवस्था का विरोध किया। शिक्षकों ने ऑनलाइन कार्य और शिक्षणेत्तर कार्यों का भी विरोध किया है। निर्णय लिया गया कि जूनियर अध्यापकों द्वारा बीआरसी-सीआरसी पद इस्तीफा दिया जाएगा। मांग उठाई गई कि जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को राजकीय विद्यालयों के समान 5400 ग्रेड प्राप्त अध्यापक को राजपत्रित अधिकारी किया जाए, दिव्यांग कर्मचारियों के समान दिव्यांग शिक्षक भत्ता का लाभ दिया जाए, जनगणना कार्य का उपार्जित अवकाश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से स्वीकृत किया जाए, दशोली व नंदानगर के उपशिक्षा अधिकारी के कार्य एवं व्यवहार पर असंतोष व्यक्त किया गया। समस्त जूहा स्कूल में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति की मांग उठाई गई। इसके अलावा कई अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर जिलाध्क्ष भुवन चंद्र डिमरी, मंत्री दिनेश नैनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्रम चंद्रवाल, कोषाध्यक्ष हरपाल बिष्ट, संरक्षक बिंदी लाल आर्य, मुख्य सलाहकार दिनेश कपरवान, प्रदेश संयुक्त मंत्री बिजेंद्र कुंवर, हरीश नेगी, मंजूषा पुंडीर आदि मौजूद रहे।