रुद्रप्रायग। ग्राम पंचायत बामसू के पंचायत भवन में ‘‘सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 14 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें आवास, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, मनरेगा, गौशाला आदि से संबंधित समस्याएं दर्ज की गई।

सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में आज विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासमू में प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में पंचायत भवन बामसू में ‘‘ग्राम चौपाल कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 14 समस्याएं दर्ज कराई गई। दर्ज समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बामसू के गामीणों द्वारा ग्रेन डीलर द्वारा राशन कार्ड से प्रति यूनिट काटने की शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कि ग्रेन डीलर द्वारा 4 रुपए किग्रा चावल तथा 3 रुपए किग्रा गेहूं वितरण किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में न आने की शिकायत दर्ज की गई। श्रीमती वैशाखी देवी द्वारा आवास जीर्ण शीर्ण होने से उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की गई। श्रीमती कुंवरी देवी पत्नी दरवान सिंह द्वारा गौशाला की मांग की गई। रामदयाल आर्य पुत्र वैशाखू आर्य ने शिकायत दर्ज की कि उन्हें नया राशन कार्ड नहीं बनाया गया है। जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

इस अवसर पर प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं जिसमें सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा ग्रामीणों एवं बेरोजगार युवाओं को उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है ताकि वह संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करवाई जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में संचालित निर्माणाधीन योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग से सुधीर कुमार कपरूवाण, आशा कार्यकत्री दीना देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन देवी, पार्वती देवी, ऊषा देवी, जमन सिंह, सुरेंद्र सिंह, केदार सिंह, बलवीर सिंह, कुलदीप कंडारी, दुर्गा देवी, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!