गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जूनियर बालकों की फूटबाल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता का खिताब राइका गोपेश्वर में जीता।

रविवार को खेले के फूटबाल के फाइनल मैच में जीआईसी गोपेश्वर ने एसजीआरआर गोपेश्वर को 5-3 से पराजित कर जूनियर बालकों की फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से अनस अहमद ने 15 वें और 22 वें मिनट में दो गोल, धु्रव ने क्रमशः 17वें और 47 वें मिनट में दो गोल तथा मैच के 53 वें मिनट में अभिनव ने एक गोल का योगदान दिया जबकि उपविजेता की ओर से देवेश ने मैच के 42 वें मिनट, दीक्षित ने मैच के 45 वें मिनट तथा शिवांशु ने मैच के 55 वें मिनट में एक-एक गोल का योगदान दिया। मैचों के निर्णायकों की भूमिका तनवीर अहमद, दीपक कठायत, कमलेश रावत, आलोक, अयान खॉन, कविता नेगी, दीपिका, आर्या ने निभायी। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी बसन्ती फरस्वाण ने किया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!