देवाल (चमोली)। देवाल कैथिकि मेला की तैयारी को लेकर मेला कमेटी की बैठक हुई जिसमें मेले का रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करने, मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग सरकार से की है।
सोमवार को मेला कमेटी के संयोजक हरीश पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रकाश, साज-सज्जा, अतिथि, भोजन, मंच निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रमो की रूपरेखा तय किया गया। पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। मेले में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत को आमन्त्रित करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल देहरादून जाएगा। मेले में उत्तराखंड के प्रसिद्ध नामी लोकगायककारो को भी बुलाया जाएगा। इसके आलावा क्षेत्रीय कलाकारों को भी मंच देने की सहमति बनी है। मेला कमेटी ने इस वर्ष को भव्य व दिव्य बनाने का निर्माण किया है। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रधान मनोज कुमार, दीवान राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवंत सिंह कुंवर, सचिव जितेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।