जनप्रनिधियों का 28 दिनों से विनायक धार में धरना जारी
पोखरी (चमोली)। चमोली के पोखरी विकास खंड के नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने पोखरी में जुलूस प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर विनायक धार में 28वें दिन धरना जारी रहा।
प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीते 28 दिनों से देते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक सड़क का शासनादेश जारी नही किया है जबकि सदन में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भंडारी सड़क निर्माण करने की मांग रखी थी। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी सड़क निर्माण का परीक्षण को लेकर बयान दिया बावजूद इसके अभी तक किसी भी प्रकार से सकारात्मक कार्रवाई नही की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द शासन जारी नही होता है तो सभी गांवों में लोगों से वोट बहिष्कार करने के लिए विवश होना पड़ेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत ने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और महिलाओं को सड़क को लेकर सड़क पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा सड़क निर्माण को लेकर सबको साथ चलना होगा ताकि सरकार से जल्द इस सड़क का शासनादेश जारी करे। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, जीतेन्द्र सती, ललित मिश्रा, राधा रानी रावत, नाथी लाल इन्द्रेश राणा, प्रदीप बर्त्वाल, गोपाल रमोला, राजबरसिंह, ममता भट्ट, रिंकु सिंह, विक्रम सिंह बासकंडी, विक्रम सिंह नेगी, चन्दन सिंह, मन्दोदरी पन्त, नवीन राणा, देवेन्द्र राणा आदि मौजूद थे।