गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में ऑन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के एक हजार तीन सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को आगामी पांच सितम्बर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

जानकारी देते हुए जिला समन्वयक सुनील नाथन बिष्ट, जया चौधरी ने बताया कि चमोली जिले के विभिन्न विद्यालयों में तीन श्रेणियों में कविता पाठ, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रावि चौंडी पोखरी नमन रौतेला प्रथम, प्रावि लंगासू अदिति द्वितीय, प्रावि थराली की सृष्टि पुरोहित तृतीय, इसी वर्ग की कविता पाठ में  प्रावि बालखिला की आरूषि प्रथम, प्रावि लंगासू की गरिमा द्वितीय प्रावि हरगढ की रिया रावत तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार जूनियर वर्ग की पेंटिंग प्रतियागिता में राबाइका भूमिका प्रथम, उमावि सलूड डुंग्रा की समीक्षा द्वितीय, राइका तलवाडी की गर्विता तृतीय, इसी वर्ग की स्वरचित कविता पाठ में उप्रावि क्वीठी की हर्षिता प्रथम, उप्रावि उमट्टा के रविंद्र चौहान द्वितीय और राकउप्रावि सलियाणा के अनुग्रह ढोंडियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में राइका कोटी जया प्रथम, राइका जोशीमठ के गणेश भुजवाण द्वितीय, राइका तलवाडी के पीयूष तृतीय रहे। इसी वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में राबाइका नंदानगर की सोनिया प्रथम, राइका टंगसा की अंशिका बिष्ट द्वितीय और राइका कोटी की रितु तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का सफल संचालन दशोली ब्लॉक से राकेश सती, जोशीमठ ब्लॉक से प्रदीप मलासी, गैरसैंण ब्लॉक से बबली सेंजवाल, नंदा नगर ब्लॉक से सुरेश ठाकुर, पोखरी ब्लॉक से विनोद सिंह रौतेला, कर्णप्रयाग ब्लॉक से शशि कंडवाल, थराली ब्लॉक से किरण पुरोहित आदि शिक्षकों ने किया।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!