-पुलिस व एसडीआएफ ने चलाया रेश्क्यू अभियान अलकनंदा के किनारे बरामद किया शव
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर बिरही चाडे के पास बदरीनाथ धाम से लौट रहे एक दंपत्ति की कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे हवा में लटक गया। अचानक चालक साइड का दरवाजा खुलने के कारण वाहन स्वामी छिटक कर खाई में जा गिरा। तथा वाहन स्वामी की पत्नी कार के अंदर भी फंस गई। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने वाहन स्वामी की पत्नी को बाहर निकाल कर एक स्थानीय होटल में ठहराया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ के साथ रेश्क्यू अभियान चलाया।
सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कार संख्या एमएच 31 सीएम 6183 जो बदरीनाथ से चमोली की तरफ आ रही थी कि अचानक बिहरी चमोली के समीप बड़ा चाडा के पास अनियंत्रित होकर खाई पर चली गई। जिसका आधा हिस्सा खाई की तरह तथा आधा हिस्सा सड़क की तरफ था। अचानक दरवाजा खुलने से चालक अनूप खाई के नीचे गिर गया तथा उसकी पत्नी तृप्ति जो की गाड़ी में ही फंस गई थी। जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार स्वामी की खोजबीन शुरू की तो उसका शव घटना स्थल से तीन सौ मीटर अलकनंदा के तट पर मिला जिसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया है। वाहन में सवार दंपत्ति नागपूर महाराष्ट्र से धाम की यात्रा के लिए आये थे।