गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के मठ और बेमरु गांव के ग्रामीणों ने पीपलकोटी-मठ-बेमरु सड़क पर हो रहे सुधारीकरण के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की ओर से यहां निर्माण कार्य में रेत के स्थान पर मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने मामले में जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
बता दें कि पीएमजीएसवाई की ओर से आपदा मद से इन दिनों पीपलकोटी-मठ-बेमरु सड़क के क्षतिग्रस्त पुस्तों के साथ सड़क का सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से गुणवता पर सवाल खड़े किये गये हैं। ग्राम प्रधान बेमरु पंकज कुमार, विक्रम सिंह और नरेंद्र सिंह का कहना है कि पुस्तों के निर्माण में ठेकेदार की ओर से रेत के स्थान पर मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, वहीं मनमाने तरीके से सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार ठेकेदार के साथ ही विभागीय अधिकारियों से भी मामले में वार्ता की गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
पीपलकोटी-मठ-सड़क पर किये जा रहे सुधारीकरण की नियमित जांच की जा रही है। यदि कहीं ठेकेदार की ओर से मानकों की अनेदखी कर कार्य किया जा रहा है तो इसे दिखवाया जाएगा और तत्काल कार्य को मानकों के अनुसार करवाया जाएगा।
हरीश चौहान , सहायक अभियंता, पीएमजीएसवाई, गोपेश्वर।