गोपेश्वर (चमोली)। वृक्षमित्र समिति के तत्वावधान में सोमवार को जाख पार्क गोपेश्वर में जाख देवता की पूजा अर्चना के बाद पीपल व कनेर का पौधरोपण किया गया।
वृक्ष मित्र समिति के संयोजक पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने बताया कि जाख पार्क में पूजा अर्चना के बाद पीपल व कनेर के पौध का रोपण किया गया है ताकि भविष्य में पार्क व जाख देवता की पूजा अर्चना को पहुंचने वालें श्रद्धालुओं को बैठने के लिए छाया मिल सके वहीं नगर क्षेत्र में शुद्ध हवा लोगों को मिले इसके लिए चयनित स्थानों पर वृक्षमित्र समिति की ओर से पीपल के पौधों का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पौधे का रोपण पूर्व प्रधानाध्यापक मुकुंद सिंह रावत की स्मृति में उनके पुत्र पूर्व पालिका पार्षद बद्री सिंह रावत की ओर से किया गया है। इस मौके पर पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, जेपी देवराड़ी, विद्यासागर उनियाल, खुशहाल नेगी, गंगा सिंह, सुभाष रावत, अरूणा बिष्ट, बीना रावत, कुसुम रावत, चरण सिंह आदि मौजूद थे।