जोशीमठ (चमोली)। ज्योतिषपीठ जोशीमठ में शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज के मठ में 24 जुलाई से शुरु हुए चतुर्मास का आयोजन आगामी 22 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान मठ में विभिन्न प्रकार के अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में मठ की ओर से अगस्त माह में यहां चारों वेदों के अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिससे चतुर्मास में भगवान नृसिंह की धरती जोशीमठ वेद ऋचाओं से गुंजायमान होगी।
शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद मठ के आचार्य मुकुंदानंद ने बताया कि अगस्त माह में ज्योतिषपीठ में आयोजित अनुष्ठान के लिये काशी से वेदों के पाठ के लिये काशी से चार वेदाचार्य व 11 ब्राह्मण बुलाये गये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चतुर्मास के दौरान होने वाले अनुष्ठान और पूजाओं में सीमित संख्यां में भक्तों को भाग लेने की अनुमति दी गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें