गोपेश्वर (चमोली)। एनएसयूआई ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय के कुलपति को महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेज कर अंक सुधार परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ाये जाने की मांग की है ताकि सुदुरवर्ती गांव के उन छात्रों को भी मौका मिल सके जो नेटवर्क विहीन क्षेत्र में होने के कारण समय से सूचना के अभाव में फार्म नहीं भर पाये है।
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि विपिन फरस्वाण का कहना है कि कोरोना काल के कारण हुए लाॅक डाउन के चलते अभी महाविद्यालय खुले नहीं है। ऐसे में छात्र अपने घरों पर है। श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से अंक सुधार परीक्षा फार्म भरने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। चमोली जिले में कई ऐसे गांव है जो नेटवर्क विहीन है जिस कारण कई छात्रों को समय से फार्म भरने की सूचना प्राप्त नहीं हो पायी है जिसके चलते कई छात्र फार्म भरने से वंचित रह गये है। उन्होंने विश्व विद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेज कर फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है ताकि फार्म भरने से वंचित रह गये छात्रों को भी मौका मिल सके।