गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मंडल घाटी में हुई बारिश के चलते माता सती अनसूया मंदिर को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला एकमात्र पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे चलते यहां पैदल आवाजाही में तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। माता अनसूया मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मामले में लोनिवि के अधिकारियों से शीघ्र पैदल मार्ग के सुधारीकरण की मांग उठाई है।
बता दें कि 28 जुलाई की रात्रि से हो रही बारिश के चलते मंडल-अनसूया पैदल मार्ग पर बरसाती गदेरे के उफनाने से पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां आवाजाही के लिये एकमात्र पैदल मार्ग होने से यहां आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी है। अनसूया मंदिर ट्रस्ट के विनोद सिंह और भगत सिंह का कहना है कि क्षेत्र में अनसूया मंदिर स्थित होने के साथ गांव में ग्रामीण भी निवास करते हैं। ऐसे में पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भी आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
मंडल-अनसूया पैदल मार्ग पर अचानक आये बरशाती गदेरे से पैदल मार्ग का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद यहां रास्ते के सुधारीकरण के लिये मजदूरों की तैनाती की गई है। लेकिन गदेरे में लगातार पानी के साथ आ रहे पत्थरों के चलते यहां कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं। गदेरे का जल स्तर कम होते ही यहां पैदल मार्ग को सुचारु कर लिया जाएगा।
शिवम मितल, सहायक अभियंता, लोनिवि, गोपेश्वर-चमोली।