गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय जहां पर आबकारी विभाग के आलाधिकारी भी बैठते है। लेकिन विभाग के नाक के नीचे खुला अंग्रेजी शराब की दूकान में मनमाने रेट पर शराब बेची जा रही है। लेकिन विभाग है कि कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है। जो लोगों के समझ से परे है। हालांकि आबकारी विभाग ओवर रेटिंग को सिरे से खारिज कर रहा है। लेकिन जब इसकी पड़ताल के लिए एक पत्रकार शराब की दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने बोतल खरीदने के बाद जब उनसे पचास रुपये ज्यादा लिये गये तो उन्होंने आबकारी निरीक्षक को इसकी फोन पर सूचना दी और कार्रवाई किये जाने की बात कही तो आबकारी निरीक्षक ने पत्रकार से लिए अधिक धनराशि तो वापस करवा दी लेकिन कार्रवाई बाद में करने की बात करने लगे।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर की अंग्रेजी शराब की दुकान में प्रति बोतल सौ से अधिक ओवर रेट लिया जा रह है। ये हाल तो जिला मुख्यालय की दुकान का है जहां पर जिले के तमाम अधिकारियों के साथ ही आबकारी विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद है। ऐसे में जिले के बाहर की शराब की दुकानों का क्या हाल होगा कहा नहीं जा सकता है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लाॅक डाउन के दौरान जब सभी प्रकार की दुकानें बंद भी उस दौरान भी जिले के दूरस्थ गांवों तक भी शराब खुले आम बिक रही थी। शराब के शौकीनों का आरोप है कि विभाग को शराब की ओवर रेटिंग की जानकारी न हो यह संभव नहीं है। फिर भी विभाग आंखें मुंदे बैठा है तो यह एक सोचनीय विषय है। वहीं आबकारी विभाग के निरीक्षक बिजेंद्र भंडारी का कहना है कि जिले में किसी प्रकार की कोई ओवर रेटिंग नहीं हो रही है यदि कहीं ऐसी समस्या है तो इसे देखा जाएगा।