गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय जनता पार्टी जनपद चमोली की गुरूवार को आयोजित जिला पदाधिकारी बैठक में बोलते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में देश एवं प्रदेश का वातावरण भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। गांव-गांव में विकास जो बयार दिख रही है उससे हर कोई प्रसन्न दिखायी दे रहा है। इससे यह लगता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं जनता के सहयोग व कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर हम दावे से कह सकते हैं कि 2022 में उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य में सरकारें अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव हैं इसलिए कार्यकर्ताओं को आज से ही अपने बूथ स्तर की इकाइयों का गठन कर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान देना होगा।
बैठक में जिला प्रभारी विजय कपरवाण ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, यहां कोई प्रत्याशी नहीं होता बल्कि हमारा प्रत्याशी कमल होता है और हम व्यक्तिवादी एवं परिवारवादी विचारधाराओं वाली पार्टी नहीं है। इस अवसर पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि जितना विकास 2017 से आज तक साडे 4 सालों में हुआ है यदि उत्तराखंड परिदृश्य में देखा जाए तो 2000 से 2017 तक का विकास कम दिखाई देता है। आज प्रत्येक गांव को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है वही गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चल रही है, जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाजपा की बढ़ते जनाधार से बौखला कर जनता को गुमराह कर रहे हैं और अनेकों लोक लुभावनी बातों से समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, उनका यह कुत्सित प्रयास सफल नहीं होगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री समीर मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष भोपाल राम टम्टा, पूर्व राज्य मंत्री अनिल नौटियाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, विनोद कनवासी, चंद्रकला खंडूरी, भागीरथी कुंजवाल, शांति राणा, दीपक भट्ट, हर्षवर्धन मैठाणी, कुलदीप वर्मा आदि मौजूद थे।