स्वच्छ हिमालय, फिटनेस और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य लेकर  बामणी गांव बदरीनाथ के सोमेश पंवार अकेले तय करेंगे 4035 किलोमीटर का सफर

बदरीनाथ (चमोली)। उत्तराखंड के बामणी गांव बदरीनाथ (पांडुकेश्वर) के एक जांबाज बेटे सोमेश पंवार (26) ने स्वच्छ हिमालय, फिटनेस और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए भारत के अंतिम गांव माणा से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा शुरू कर दी है।

रविवार को माणा में बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मंत्रोच्चार के साथ सोमेश पंवार को रवाना किया। सोमेश ने माणा से कन्याकुमारी तक लगभग 4035 किलोमीटर की यह दूरी साइकिल से 40 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उनका कहना है कि स्वच्छ  हिमालय, प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को फिटनेस मंत्र, साइकिलिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य के उन्होंने यह यात्रा शुरू की है।

बता दें बदरीनाथ धाम में नवम्बर की कड़कड़ाती ठंड के साथ सोमेश ने अपनी यात्रा शुरू की। उन्होंने इस अवसर पर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और अपने साथियों का धन्यवाद कर यात्रा प्रारंभ की।  इस अवसर पर बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, माणा के प्रधान पीताम्बर मोल्फ़ा, नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित, एसआई गगन मैठाणी, पर्वतारोही विमलेश पंवार, बीजेपी के अंशुमान भंडारी, रितेश सनवाल, मनदीप भंडारी, अमन मेहता आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!