पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की 84 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 53 समस्याओं को जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

तहसील दिवस में पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर किमोठा और रेस्यू स्थान पर मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने तथा सेमी-मासौं मोटर मार्ग पर नैधार तोक में एलाइनमेंट ठीक न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को क्षेत्र का मुआयना कर तत्काल सुधारीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही मसौली-नौली मोटर मार्ग व खन्ना-पैनी-कुजांसू मोटर मार्ग पर काश्तकारों की भूमि का मुआवजा न दिए जाने पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुआवजा धनराशि मिल गई है। प्रभावित काश्तकारों को कुजांसू से मुआवजा वितरण जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जिलासू-आली मोटर मार्ग व  उडामाण्डा-खुनीगाड मोटर मार्ग का लंबे समय से निर्माण पूरा न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पोखरी-आली मोटर मार्ग पर नाली निर्माण न होने से आवासीय भवनों में पानी रिसाव की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सिनाऊ तल्ला मल्ला में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने एवं तोणजी में पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण से  पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकार तत्काल लाईन ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत पोखरी में पेयजल की कमी के कारण योजना पुनर्गठन करने की मांग भी रखी गई। पैणी तथा सिनाऊ तल्ला के उदयपुर तोक में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत के झूलते तारों से बने खतरे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल विद्युत लाईन को ठीक करने के निर्देश दिए। क्षेत्र वासियों ने जंगली जानवरों की समस्या भी प्रमुखता से रखी। पोखरी ब्लाक में आधार कार्ड न बनने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिए जल्द ही व्यवस्था फिर से शुरू कराई जाएगी। रौता एवं हापला चिकित्सालय में नियुक्ति होने के बाद भी डाक्टर के न बैठने तथा एरास स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भवन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में कुछ पात्र लोगों को पीएम आवास न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुनः सर्वेक्षण होने पर ऐसे लोगों को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। भिकौना में टाटा हाईइटेंशन लाईन पर कार्य कर चुके क्षेत्र के लोगों को कंपनी की ओर से मजदूरी भुगतान न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को कंपनी से किसी को बुलाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पोखरी में श्रम विभाग की साइट बंद किए जाने सें पंजीकरण न होने और तहसील दिवस में श्रम अधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने श्रम अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीति भण्डारी, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, डीएफओ अमित कंवर, सीडीओ वरूण चैधरी, एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम वैभव गुप्ता, परियोजना निदेशक प्रकाश रावत, सीएमओ डा. केके अग्रवाल, सीईओ एलएम चमोला, डीडीओ सुमन राणा, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव, एआरटीओ आॅल्विन राॅक्सी आदि मौजूद थे। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!