गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शुक्रवार को डीएलएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न होनी है। जिसके लिए जिले में 12 केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें 2355 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना काल को देखते हुए सभी सेंटरों को सेनेटाइज किया गया है।
चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले में डीएलएड की परीक्षा संपन्न करवाने के लिए दो नोडल केंद्र बनाये गये है जिसमें गोपेश्वर व कर्णप्रयाग है। गोपेश्वर में सात व कर्णप्रयाग में पांच सेंटर बनाये गये है। गोपेश्वर के सात सेंटर में 1310 तथा कर्णप्रयाग के पांच सेंटर में 1045 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे। गोपेश्वर में बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी केंद्रों को सेनेटाइज किया गया है। तथा अभ्यर्थियों के बैठने के लिए भी शरीरिक दूरी का ध्यान रखा गया है। परीक्षा सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को आधा घंटे पहले अपने सेंटर पर पहुंचना होगा ताकि उनकी जांच व सेनेटाइज कर परीक्षा हाल में प्रवेश मिल सके।