गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के शारदा सुमन चिल्ड्रन एकेडमी में मंगलवार को अंजना पोखरियाल और उनकी टीम की ओर से छात्रों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। अंजना ने कहा कि यदि पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखना है तो हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा।
शारदा सुमन चिल्ड्रन एकेडमी आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की खाली पड़ी भूमि के साथ ही विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर संतोषी भंडारी, नंदा, देवेश्वरी, शिवानी, सोनिका, अनुराग पोखरियाल आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें