गोपेश्वर (चमोली)। चैत्र नवरात्र शुरु होने के साथ चमोली जिले के देवी मंदिरों में अनुष्ठानों को आयोजन शुरु हो गया है। पहले दिन बड़ी संख्या में देवी भक्तों ने देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की कुशलता की मनौतियां मांगी। वहीं विभिन्न हिन्दू संगठनों की ओर से मौके पर चैत्र प्रतिपदा से शुरु हुए हिन्दू नववर्ष को धूमधाम से मनाया।
चमोली जिले में चैत्र नवरात्र शुरु होने के साथ ही अत्रि अनसूया, उमा देवी मंदिर कर्णप्रयाग, महिषमर्दनी मंदिर गोपेश्वर सहित सभी मंदिरों में नौ दिनों तक आयोजित होने वाले अनुष्ठान शुरु हो गये हैं। हालांकि कोरोना के चलते सीमित संख्या में लोग मंदिरों पहुंच रहे हैं। वहीं देवी भक्तों की ओर अपने घरों में हरियाली डालकर नौ दिनों का अनुष्ठान शुरु कर दिया गया है। इसके साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा व्यापारियों के सहयोग से जिले के बाजारों में भगवा ध्वज और बैनर लगाकर भव्य रुप से हिन्दू नववर्ष मनाया गया।