जोशीमठ (चमोली)। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर धार्मिक परम्पराओं का आयोजन भी शुरु हो गया है। जहां बीते दिनों देवस्थानम बोर्ड की ओर से बदरीनाथ धाम का निरीक्षण किया गया। वहीं जोशीमठ से गाडू घडा लेकर डिमरी केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि ऋषिकेश के लिये रवाना हो गये हैं। मंगलवार को गाडू घड़ा नरेंद्रनगर राजमहल पहुंचेगा। जहां विधि विधान से 2021 की यात्रा के लिये कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण पंचाग गणना के आधार पर किया जाएगा। सोमवार को डिमरी केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि प्रातः पूजा-अर्चना के बाद गाडू घडा लेकर ऋषिकेश के लिये रवाना हुए। इस मौके पर धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, जयंती प्रसाद डिमरी, संजय डिमरी, विनोद डिमरी, आशुतोष डिमरी, पंकज डिमरी आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें