posted on : August 13, 2025 7:03 pm

गोपेश्वर (चमोली)। जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मतदान कक्ष एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम तिवारी ने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके बाद मतगणना कार्य किया जाएगा। मतदान एवं मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी है। मतदान और मगणना कार्य के सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस उपाधीक्षक मदन कुमार बिष्ट ने बताया कि मतदान और मगणना स्थल की सुरक्षा के लिए एक पुलिस उपाधीक्षक के साथ ही एक एसओ, दो एसआई, एक एएसआई, तीन हेड कांस्टेबल, पांच कांस्टेबल, दो महिला पुलिस कांस्टेबल एवं 15 होमगार्ड की तैनाती की गयी है। मतदान और मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी आर के पांडे आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!