गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ वन प्रभाग के गौंणा क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र के पक्षियों में बर्डफ्लू होने की आशंका व्यक्त की है। मंगलवार को ग्रामीणों ने एक पक्षी को तफड़कर मरते हुए देखा है। ऐसे में ग्रामीणों ने पक्षियों में बर्डफ्लू की आशंका को देखते हुए वन विभाग से मामले की जांच करने की मांग की है। सूचना मिलने पर वन विभाग की ओर से विभाग की टीम को पक्षी के सैम्पल लेने के लिये रवाना कर दिया गया है।
गौंणा के वन पंचायत सरपंच चतुर सिंह का कहना है कि मंगलवार को अचानक गांव के रास्ते पर एक पक्षी जमीन पर आ गिरा। जब उन्होंने उसे देखा तो वह तड़प रहा था। ऐसे में उन्होंने उसे सुरक्षित स्थान पर रख दिया। लेकिन कुछ ही देर पक्षी ने दम तोड़ दिया। ऐसे में ग्रामीणों ने क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका जताते हुए मामले की जानकारी बदरीनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने पक्षी की जांच कर संशय को दूर करने की मांग की है। इधर, बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिलने के बाद अधिकारी और कर्मचारियों की टीम को क्षेत्र में भेज दिया गया है। वहीं पशुपालन विभाग से समन्वय कर पक्षी की जांच करवाई जाएगी। जिसके बाद बर्डफ्लू होने अथवा न होने की स्थिति स्पष्ट होगी।