जोशीमठ (चमोली)। भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से सीमा क्षेत्र में सड़क से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यहां बदरीनाथ से माणा पास सड़क के मध्य बीआरओ की ओर से बलवान नाले तक सड़क से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरु कर दी गई है। जबकि बलवान नाले में अटके 40 फीट ऊंचे हिमखंड को हटाने का कार्य इन दिनों किया जा रहा है। बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार अप्रैल माह के अंत तक माणा पास तक वाहनों की आवाजाही सुचारु कर ली जाएगी।
बता दें कि चमोली जिले में 19 मार्च के बाद बदले मौसम के दौरान बदरीनाथ-माणा पास क्षेत्र में हुई बर्फवारी से सीमा क्षेत्र की सड़क बर्फ से पट गई थी। जिसके बाद 27 मार्च से यहां बदरीनाथ से बीआरओ ने सीमा क्षेत्र की सड़क को सुचारु करने का कार्य शुरु किया। ऐसे में चार दिनों में बीआरओ की ओर से माणा गांव से बलवान नाले तक आठ किलोमीटर हिस्से की बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरु कर दी है। जबकि अब बीआरओ की ओर से बलवान नाले में अटके 40 फिट बड़े ग्लेशियर को काटने का कार्य किया जा रहा है। यहां क्षेत्र में तापमान माइनस 15डिग्री सेल्सियस होने के चलते मजदूरों को काम करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कार्य कर रही बीआरओ की टीम ने बताया कि यहां सड़क से बर्फ हटाते ही पहाड़ी पर अटके ग्लेशियर खिसक रहे हैं। जिससे सड़क को सुचारु करने में अधिक वक्त लग रहा है।
माणा पास सड़क पर बीते दिनों हुई बर्फवारी से तैयार हिम खंडों को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। चार दिनों में सड़क का आठ किलोमीटर हिस्सा सुचारु कर लिया है। जल्द ही सीमा क्षेत्र तक वाहनों की आवाजाही सुचारु करवा दी जाएगी।
कर्नल मनीष कपील, कमांडर, बीआरओ, जोशीमठ।