दवाई, राशन, उपकरण पहुंचा रहा गांव गांव घर घर

जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के सीमान्त विकासखंड जोशीमठ में कोरोना की लहर भले ही कुछ कम हो गई है लेकिन अभी भी संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है। कोरोना महामारी में जहां परिजनों ने अपनों का साथ छोड दिया तो वहीं एक युवा ऐसा भी हैं जो जोशीमठ में पिछले एक महीने से दिन रात लोगों को घर-घर तक निशुल्क दवाई, आवश्यक उपरण एवं राशन पहुंचा रहा है, जिनसे हम सभी को सीखने की जरूरत है।

जोशीमठ नगर के गोरंग गांव का 20 वर्षिय वैभव सकलानी एक ऐसा युवा है। जिसने इस कोरोना काल में लोगों को समाज सेवा की नई पहचान दी है जिस कारण उनसे पूरा विकासखंड जोशीमठ काफी प्रभवित हुआ है। वैभव वर्तमान में केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीगनर के बीएससी के छात्र हैं। कोरोना के कारण विद्यालय बंद हुआ तो वे अपने घर जोशीमठ चले आये। इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आ गई। वैभव कहते हैं कि श्रीनगर गढवाल में पढते हुए उनकी काफी सामाजिक संगठनों से पहचना हुई जिसका लाभ इस कोरोना संक्रमण के दौरान मिला। उन्होंने बताया कि जोशीमठ नगर के अतिरिक्त जोशीमठ विकासखंड के 40 से अधिक ग्राम सभाओं में उन्होंने कोरोना किट, आक्सीमीटर, थरमल स्केनर, राशन सभी वितरित किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने  80 आक्सीमटर, 50 इन्फरारेड थरमामीटर, 800 मास्क के अतिरिक्त 100 से अधिक लोगों को बुखार, खांसी, विटामिन, जिंक, कैलसियम समेत सभी आवश्यक दवाईयां दी गई हैं। वह कहते हैं कि अभी भी उनके पास 50 कोरोना किट दवाईयां मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि 15 से अधिक निर्बल लोगों को उन्होंने राशन किट का वितरण किया है। वैभव कहते हैं कि यदि कोरोना की चेन नही टूटी तो वे आगे भी लोगों की मदद जारी रखेंगे। वह कहते हैं कि दवा एवं राशन आदि को घर घर तक पहुंचाने में स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की ।

विभिन्न संगठनों ने की मदद-

वैभव कहते हैं कि उन्हें पहाड परिवर्तन समिति, फ्री स्माईल फाउन्डेशन ,समूण समेत कुछ अन्य लोगों ने भी दवाई , उपकरणों में उनकी मदद की जिसे उन्होंने लोगों तक पहुंचाया

वैभव की हो रही तारीफ-

नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, प्रमुख हरीश परमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि सती व एलएल शाह, एडवोकेट  पूरन भिलंगवाल , कांग्रेस नगराध्यक्ष रोहित परमार, कांग्रेस ब्लाॅकअध्यक्ष हरीश भण्डारी, भाजपा नगराध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया कहते हैं कि जोशीमठ को गर्व है कि यहां का एक युवा कोरोना संक्रमण मंे लोगों की मदद कर रहे है। कहते हैं कि वैभव सकलानी से पूरे जनपद चमोली को सीख लेनी चाहिए कि विपरीत परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद को आगे आयें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!