रूडकी : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जहां प्रदेश में लॉक डाउन है स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय बंद चल रहे है। जिसके कारण इनमे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामने विषयों को समझने के लिए परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। छात्रों की परेशानियों को देखते हुए मदरहुड विश्वविद्यालय रूडकी में लीगल डिपार्टमेंट की हेड सपना सिंह ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्रों की समस्याओं का समाधान शुरू कर दिया है। लीगल के विद्यार्थियों की शिक्षा पर लॉकडाउन का असर न हो इसके लिये लीगल डिपार्टमेंट की हेड सपना सिंह ने ऑनलाइन क्लास की शुरू. हम बात कर रहे है जनपद हरिद्वार के रूडकी भगवानपुर में स्थित मदरहुड यूनिवर्सिटी की.

मदरहुड यूनिवर्सिटी के लीगल डिपार्टमेंट की हेड सपना सिंह के द्वारा ऑनलाइन कक्षा संचालित की जा रही है. जिससे  लॉक डाउन के चलते लीगल के विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े इसके लिये सपना सिंह के द्वारा सोशल मीडिया के जरिये विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा शुरू कर दी है. जोकि अपने आप में एक बड़ी पहल है. एचओडी सपना सिंह की ऑनलाइन क्लास को विद्यार्थी बड़ी उत्सुकता से पढ़ रहे है और उनके द्वारा दिए जा रहे कार्य को भी पूरा कर रहे हैं. विद्यार्थियों को किसी प्रकार का परेशानी होती है तो वह फोन, मेसेज से और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों के डाउट को क्लियर कर रहे हैं.

दबी जुबां न्यूज़ ने जब मदरहुड यूनिवर्सिटी में लीगल हेड सपना सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जो लॉकडाउन हुआ है उसमे विद्यार्थियों की पढाई का नुकसान न हो इसके लिये ऑनलाइन कक्षा संचालित कर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है. इससे विद्यार्थियों की पढाई का नुकसान नही होगा और लॉकडाउन में उनके समय का सद उपयोग भी होगा और साथ विद्यार्थीयो का एग्जाम तक कोर्स भी पूरा हो जायेगा. लॉकडाउन में ऑनलाइन कक्षा चलने से विद्यार्थियों में एक नई उर्जा का संचार होगा और वह इस समय का सही तरह से अध्यन कर इस्तेमाल कर सकेगे. लॉकडाउन की वजह से विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!