नंदप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत नन्दप्रयाग के मंगरोली ग्रामीण वार्ड में लोनिवि की अनुबंधित कम्पनी की ओर से बिना पालिका की अनुमति के हाॅट मिक्स प्लांट संचालन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने ऐतराज जताया है। उन्होंने शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर प्लांट का संचालन बंद करवा दिया है।
नगर पंचायत नन्दप्रयाग अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने बताया कि लोनिवि की ओर से घाट क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिये किसी निजी कम्पनी से अनुबंध किया गया है। ऐसे में कम्पनी की ओर से नगर के मंगरोली वार्ड में बिना पंचायत की अनुमति के प्लांट का संचालन शुरु कर दिया गया है। जिससे यहां आसपास निवास करने वाले लोगों को प्लांट से उठ रहे धुएं के चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर ग्रामीणों की ओर से शिकायत दर्ज की गई। ऐसे में नगर पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए प्लांट का संचालन बंद करवा दिया है। उन्होंने प्लांट से निकलने वाले धुएं के निवारण करने अथवा आबादी से दूर प्लांट के संचालन की बात कही है।