गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में हो रही रात्रि में लगातार मुसलाधार वर्षा के कारण बदरीनाथ हाइवे समेत कई मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गये है। जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। हालांकि इन मोटर मार्गों को खोलने के लिए विभागीय मजदूर और मशीने लगातार कार्य कर रही है।
शुक्रवार की देर रात्रि से शनिवार की सुबह तक चमोली जिले में हुई मुसलाधार वर्षा के कारण जोशीमठ-बदरीनाथ हाइवे बेनाकुली, रडांगबैंड के पास मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है जिसे खोलने के लिए एनएच के कर्मी जुडे हुए है। जिला प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार देर सांय तक मार्ग को आवागमन के लिए खोला जा सकेगा, वहीं गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग किलोमीटर 34 पर सड़के वाश आउट हो जाने के मार्ग यातायात के लिए बाधित चल रहा है। इधर लांखी गांव को घिंघराण से जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गयी है, वहीं गांव में कुछ मकानों और गौशालाओं को भी क्षति पहुंची है। यहां पर दलवीर सिंह बिष्ट, सरेंद्र सिंह बिष्ट, रामसिंह बिष्ट की मकान को क्षति पहुंची है।