पोखरी (चमोली)। जिले के दशोली ब्लाक के घुड़साल की मां इन्द्रामती इन दिनों दिवारा यात्रा पर हैं। जो इस देवरा यात्रा के दौरान गांव का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीर्वाद तथा उनकी कुशलक्षेम पुछ रही है। गुरूवार को मां इंद्रामती ने मासों ग्राम सभा में उवेद (सीमा बंधन) किया। ग्राम मासों क्षेत्र की कुशलता के लिए यह कार्यक्रम लगभग 27 वर्षों बाद हो है।
गुरूवार को सीमा बंधन के दौरान मासौं क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों और वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था। सीमा बंधन का कार्यक्रम 29 जुलाई सुबह तक चलेगा। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष चरण सिंह पंवार, मां इंद्रामति के पश्वा देवेंद्र सिंह पंवार समेत ग्रामीण मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें