थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारारायणबगड-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग कर शुक्रवार की रात्रि को एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोग सवार थे। जिसमें दो लोग सड़क पर ही छिटक गये जबकि चालक मोटर साइकिल समेत सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। घटना स्थल पर काफी अंधेरा होने के कारण खाई में गिरे व्यक्ति को निकालने में काफी दिक्कते आ रही थी जिसके बाद शनिवार को सुबह कुछ उजाला होने के बाद घायल व मोटर साइकिल को बाहर निकाला जा सका।
चैकी प्रभारी नारायणबगड नवीन नेगी ने बताया कि घटना सूचना मिलने पर पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर गिरे दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया। उसके बाद खाई में गिरे व्यक्ति की खोजबीन शुरू की गई। जो सड़क से सौ मीटर नीचे गिरा था। शुक्रवार की रात्रि को क्षेत्र में भारी वर्षा व अंधेरा होने से रेश्क्यू अभियान में रूकावट पैदा हो रही थी। शनिवार की सुबह जब कुछ उजाला हुआ तो घायल को मोटर साइकिल समेत बाहर निकाला गया। तीसरे घायल को भी उपचार के लिए थराली लाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में केदार दत्त (24) पुत्र गोविंद प्रसाद निवासी ग्राम नोणा प्रेम सिंह नेगी (26) पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम मेटा और चालक नीरज भंडारी (25) पुत्र मोहन सिंह भंडारी निवासी ग्राम कुलसारी शामिल है। तीन घायलों को उपचार पीएचसी थराली में चल रहा है।