posted on : May 9, 2025 10:41 pm

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला प्रशासन ने अब हेमकुंड साहिब-लोकपाल की यात्रा तैयारियों को कमरकस ली है। इसके तहत बैलीब्रिज बनाने और यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के काम पर फोकस कर लिया गया है।

आगामी 25 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। लोनिवि की ओर से गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर तेजी से बैलीब्रिज के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट की टीम की ओर से यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि लोनिवि की ओर से जल्द ही गोविंदघाट पुल को पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद पैदल यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी और अन्य यात्री सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा मार्ग के साथ ही पड़ावों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।  

बतातें चलें की हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने को अब 15 दिन ही शेष रह गये है। इसके चलते पुलना से घांघरिया तक बुनियादी सुविधाओं की बहाली करनी होगी। गोविंदघाट में बनाये जा रहे बैलीब्रिज के काम में और भी तेजी लानी होगी। बीते 5 मार्च को गोविंदघाट में अलकनंदा पर निर्मित मोटर पुल चटटान से बोल्डर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद लोनिवि गोपेश्वर द्वारा 48 मीटर लंबे बैलीब्रिज का  निर्माण कार्य शुरू किया गया। अभी भी पुल बनने में समय लग रहा है। पुल न बनने के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति खच्चरों के जरिए नहीं हो पा रही है। यात्रा मार्ग पर पेयजल सप्लाई भी होनी है। संचार नेटवर्क को भी सुचारू किया जाना है। गोविंदघाट गुरूद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह के अनुसार हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर घांघरिया गुरूद्वारे में व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई है। हेमकुंड साहिब तक पैदल मार्ग को बर्फ हटाकर सुचारू किया जा रहा है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने कहा कि ब्रिज का काम जोर पकड़ रहा है जल्द ही एप्रोच रोड का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने कहा कि कपाट खुलने से पूर्व चाकचौबंद हो जाएंगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!