नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के बगोली के जंगल में 35 मुर्गे संदिग्ध परिस्थितियों में मरे हुए मिले है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मुर्गों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि बगोली के जंगल में मरे हुए मुर्गे संदिग्ध परिस्थितियों में गिराये गये है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी मरे हुए 35 मुर्गों को अपने कब्जे में लेकर एक-दो मुर्गों को जांच के लिए अपने पास रख लिया है। बाकी मुर्गों को शुक्रवार को दफनाये जाने की प्रक्रिया की जायेगी। उन्होंने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद चिकन मार्केट में बिक्री के लिए ये मुर्गे लाये जा रहे थे। मरने के बाद जिन्हें यहां फैंका गया हो।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें