पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी की ओर से बुधवार को बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर के सभी वार्डों में विकास कार्य के लिये 60 लाख की धनाराशि की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये पार्किंग निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था बढाने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगवाने के प्रस्ताव पर भी बोर्ड द्वारा सहमति जताई गई।
नगर पंचायत पोखरी कार्यालय में आयोजित बैठक में पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने सभासद और अधिकारियों से नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण को लेकर हो रही समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। जिसके लिये जिला प्रशासन की ओर से भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए बोर्ड द्वारा कूड़ा वाहन क्रय करने, नगर में मनोरंजन पार्कों के निर्माण, पथ प्रकाश से वंचित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने, नगर क्षेत्र में यात्री सेड निर्माण करने व नगर क्षेत्र में आधुनिक सुविधा से लैस शौचालयों के निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई। इस मौके पर सभासद योगेन्द्र चैधरी, सुरजी देवी, समुद्रा देवी, रेखा सती, हनुमंत कंडारी, सत्येन्द्र कंडारी, वत्सला सती, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर राहुल नेगी, आशीष कुमार, आशीष चमोला आदि मौजूद थे।