यूपी के बरेली में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हादसा एंबुलेंस और डीसीएम की टक्कर से हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह दिल्ली से एक मरीज लेकर एंबुलेंस पीलीभीत जा रही थी। एंबुलेंस में सात लोग सवार थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और गाड़ी की रफ्तार एकाएक तेज हो गई। इसके चलते ड्राइवर का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर में जा घुसी। हादसे में एंबुलेंस सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मृत लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही यातायात सुचारु कराया गया है। एंबुलेंस में सवार लोग एक महिला को लेकर पीलीभीत जा रहे थे। दिल्ली में एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहे इलाज के बाद हालात बिगड़ने पर महिला को एम्स में रेफर किया गया था। लेकिन एम्स ने नाजुक हालत को देखकर भर्ती करने से मना कर दिया लिहाजा सभी मरीज को लेकर वापस लौट रहा था।