गोपेश्वर (चमोली)। आम आदमी पार्टी ने रविवार को चमोली जिले के दशोली ब्लाॅक के दुरस्थ गांव बछेर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लिए सेनेटाइजर का छिड़काव के साथ ही ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किये साथ ही ग्रामीणों का आक्सीजन लेबल, थर्मल स्केनिंग भी की। ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण के नेतृत्व में रविवार को आप की टीम बछेर गांव पहुंची जहां उन्होंने घर-घर जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया। साथ ग्रामीणों आक्सीजन टेस्ट, थर्मल टेस्ट व मास्क का वितरण किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से चमोली जिले के तीनों विधान सभाओं में घर-घर जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधान सभा प्रभारी अनूप रावत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल आदि शामिल थे।