गोपेश्वर (चमोली)। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण मामले को लेकर गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के परिसर के सम्मुख प्रदर्शन कर पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। 

एबीवीपी के विभाग संयोजक अमित मिश्रा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण के सामने आने से हजारों बेरोजगार विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन पेपर लीक  के कारण उन्हें रोजगार से वचिंत होना पडता हैं। जिसको लेकर युवाओं में आक्रोश बना हुआ हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लिप्त लोग और धनबल के प्रभाव में जो लोग सरकारी नौकरी का लाभ मिला हैं। उनका विरोध प्रदर्शन किया गया हैं एबीवीपी छात्र संगठन सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती हैं। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती हैं तो छात्र संगठन उग्र आदोलन करेगा। इस मौके पर आयुष हटवाल, दीपक बिष्ट, पवनेश, मोहित, अंजली, अमित, रोहित, पवन, विपिन्न कंडारी आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!