गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग शुरू हो गया।
दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हरिबोटिकर, प्रांत अध्यक्ष डा. कौशल कुमार, मंत्री काजल थापा, प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि एबीवीपी दलगत राजनीति से उपर उठकर स्वतंत्र और स्वायत संगठन है। उन्होंने कहा कि हमें देश की परिस्थितियों, युवाओं और छात्रों को लेकर चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है। जबकि हमारी संस्कृति और सभ्यता को खंडित करने के लिए कई बार उस पर प्रहार किये गये है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री हरि बोटिकर ने कहा कि शिक्षा में परिवर्तन से समाज में व्यापक गुणात्मक परिवर्तन किया जा सकता है। इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष डा. कौशल कुमार, मंत्री काजल थापा, प्रदीप शेखावत ने अपने विचार व्यक्त किये।