एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन, शवों को किया बरामद
टिहरी गढ़वाल। बुधवार को चैकी कोटी कॉलोनी की ओर से एसडीआरएफ टीम को जानकारी दी गई कि गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास कोटीगाड में बोलोरो वाहन खाई में गिर गया है।
सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटि कॉलोनी से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो संख्या यूके 10टीए 0564 है। जिसमे 06 लोग सवार थे। जो कि चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। कंडी सौड़ से पहले कोटीगाड में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़कर 50 मीटर खाई में गिर गया। जिससे सभी लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम ने 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर सभी मृतकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों का विवरण
1. प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल उम्र 47 वर्ष
2. नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता उम्र 23 वर्ष
3. मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया निवासी -उपरोक्त उम्र 61 वर्ष
4. झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी- उपरोक्त उम्र 59 वर्ष
5. देवमाल्या देव नाथ पुत्र स्व. नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल उम्र 43 वर्ष
6. चालक आशीष पुत्र प्रेमदास उम्र 36 वर्ष निवासी मुखबा पट्टी उत्तरकाशी।