गोपेश्वर (चमोली)। जिला योजना 2022-23 विकासखंड देवाल की विकास योजनाओं के लिए कम धनराशि आवंटित किए जाने पर देवाल के जिला पंचायत सदस्यों एवं डीपीसी मैंबरो ने रोष व्यक्त करते हुए शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी देवाल के माध्यम से अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर भेदभाव को दूर करने की मांग की है। साथ ही चेतावानी दी है कि ऐसा न किये जाने पर डीपीसी बैठकों का बहिष्कार करना पड़ेगा।
देवाल ब्लाक के सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला एवं हाटकल्याणी वार्ड के कृष्णा बिष्ट ने कहा कि देवाल विकासखंड पिछले एवं तमाम समस्याओं से ग्रस्ति ब्लाको में सुमार हैं। पिछली जिला योजनाओं की तरह ही इस बार भी इस ब्लाक के विकास एवं निर्माण कार्य के लिए काफी कम धनराशि का आवंटन किया गया हैं। जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा है कि प्रारंभिक शिक्षा के लिए जिले को आवंटित 355 लाख में से देवाल ब्लाक को 18 लाख, माध्यमिक शिक्षा में 355 लाख में से 26.5 लाख, लोनिवि थराली डीविजन को प्राप्त 111.19 में से मात्र 29.9 लाख, सिंचाई डीविजन थराली को आवंटित 218 लाख में से मात्र 41 लाख एवं लघु सिंचाई विभाग के चमोली डीविजन को प्राप्त धनराशि 105 लाख में से आठ लाख रूपयों का आवंटन किया जाना देवाल ब्लाक की खुली उपेक्षा हैं। दोनों डीपीसी मैंबरों ने देवाल ब्लाक को समान धनराशि का आवंटन नही किए जाने पर डीपीसी बैठकों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।