11 वाहनों को टो कर ले जाया गया थाने, 11 हजार का अर्थदंड वसूला

श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। चारधाम यात्रा को देखते हुए श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यातायात नियमों की अवेहलना करते हुए 58 वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। साथ अनियंत्रित खड़े 11 वाहनों को टो कर थाने ले जाया गया। साथ 11 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल यशवन्त सिंह चैहान के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, मनीषा जोशी और क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण यातायात निरीक्षक गोविन्द कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम की ओर से श्रीनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये गये अभियान में राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी चुंगी से लेकर श्रीकोट तक सड़क किनारे खडे अनियन्त्रित वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी ताकि चारधाम यात्रा के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता जा सके। बुधवार को यातायात पुलिस श्रीनगर की ओर से आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चलाये गये अभियान में अभियान के दौरान कुल 58 चैपहिया वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी, जिसमें श्रीनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से क्रेन से कुल 11 वाहनों को टो कर महिला थाना श्रीनगर परिसर में खडा किया गया। 15 वाहनों के चस्पा चालान, 21 वाहनों के ट्रैफिक आई एप के माध्यम से चालान एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 11 वाहनों का चालान किया गया, जिनसे 11 हजार रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया । इसके साथ- साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी वाहन चालकों को सूचित किया गया कि आगामी दिनों में चारधाम यात्रा प्रस्तावित है तो कोई भी वाहन चालक सड़क के किनारे वाहनों को पार्क न करें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!